कभी तू थम गया,
कभी मै रुक गयी..
पर ए वक़्त कभी साथ ना चले हम,
और ज़िंदगी कही गुम गयी..
कभी तूने मुझे सच दिखाना चाहा,
कभी मैने तुझे हराना चाहा..
ना मैने तुझे कभी समझा,
ना तूने मुझे कभी समझना चाहा..
इस ज़िंदगी की दौड़ मे
शायद बात कुछ और होती,
अगर तू उसका ना हो मेरा हुआ होता
तूने मेरा और मैने तेरा साथ दिया होता…
पर अब भी अगर मै तू बन जाउ
तो तू ही मुझे जिता सकता है तू ही मुझे बना सकता है,
कुयंकि वक्त तू थमे तो मौत
औ तू उड़े तो तूफान आ सकता है..
8 Comments
great keep it up
Nice….keep going…… :*
Too good lines
thanks
Woww anjyyy..nice work
thanks Suruchi….
Heart touching thoughts
Bas kar pagli…ab rulayegi kya…

